Railway jobs without exam 2024 : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए लेख में, दोस्तों आज की वैकेंसी निकाली है रेलवे ने और यह बहुत ही खास वैकेंसी होने वाली है क्योंकि यह आपकी बिल्कुल परमानेंट गवर्नमेंट जॉब लगने वाली है लेकिन इसके बावजूद भी इसमें सिलेक्शन लेने के लिए ना तो आपको कोई एग्जाम देना है।
और ना ही कोई इंटरव्यू तो इसलिए आज के इस लेख को अंत तक एकदम ध्यान से देखना ताकि गलती से भी आपसे मौका छूट ना जाए। और जो बच्चे इस आर्टिकल पर पहली बार आए हैं वह तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।
तो चलिए अब वैकेंसी की बात कर लेते हैं तो जैसा कि मैंने आपको बताया यह गवर्नमेंट जॉब निकाली है रेलवे ने और इस भर्ती की इंपॉर्टेंट डेट्स की बात करें तो यहां पे आवेदन शुरू हो चुके हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 14 सितंबर और फीस भी आपको 14 सितंबर तक देनी होगी । और सबसे अच्छी बात है कि इस गवर्नमेंट जॉब को लेने के लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना और ना ही कोई इंटरव्यू देना होगा।
Railway jobs without exam 2024 Qualification
चलिए अब बात करें क्वालिफिकेशन की तो यहां पे कोई भी कक्षा 10वीं पास लेवल वन के लिए अप्लाई कर सकता है जो 12वीं पास है वो लेवल टू और लेवल थ्री में अनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकता है । और जो ग्रेजुएट हैं वो लेवल फोर और लेवल फाइव में अप्लाई कर सकते हैं सैलरी की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा सैलरी है लेवल 4 और लेवल 5 की 35500 रुपये की आपका बेसिक सैलरी दी जायेगी।
और वहीं पे आपको एचआरए डीए और भी एलाउंसेस भी मिलेंगे तो कुल मिलाकर आपकी सैलरी 60000 रुपये के आसपास हो जाएगी। वहीं पे 12वीं पास की सैलरी होगी 45000 और 10वीं पास की 38000 पर मंथ सैलरी दी जायेगी।
Age Limit
आगे बात करें एज लिमिट की तो यहाँ पर आपकी उम्र काउंट करी जाएगी 1 जनवरी 2025 से अगर 1 जनवरी 2025 को आपकी ऐज 18 से 25 साल के बीच में रहेगी। तो फिर आप इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते है। और बाकी तो एससी, एसटी को 5 साल और ओबीसी को 3 साल का मैक्सिमम एज में अलग से रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा ।
Fees
तो चलिए बात करते हैं एप्लीकेशन फीस की तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहां पर दोस्तों जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की फीस है ₹500 वहीं पे एससी एसटी की ₹200 और यह ऑल इंडिया जॉब है यानी कि आप किसी भी स्टेट से इसमें अप्लाई कर सकते हो।.मेल एंड फीमेल दोनों और इतना ही नहीं यहां पे अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको 500 में से 300 वापस मिल जाएंगे और एससी एसटी को 250 के 250 रुपये मिल जाएंगे।
तो चलिए अब बात करते हैं सिलेक्शन प्रोसेस की तो हम आपको बता दे की यहां पर दोस्तों आपको बिना एग्जाम और बिना इंटरव्यू दिए गवर्नमेंट जॉब इसलिए दी जा रही है क्योंकि यहां पे आपका सिलेक्शन हो रहा है स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट के बेसिस पर यानी कि अगर आप पे इंटरनेशनल नेशनल स्टेट इनमें से किसी भी लेवल का स्पोर्ट्स का सर्टिफिकेट है।
किसी भी गेम में तो आप इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हो और उन्हीं सर्टिफिकेट के बेसिस पर आपको शॉर्टलिस्ट करा जाएगा। ट्रायल टेस्ट के लिए ट्रायल टेस्ट में आपको गेम खेलकर दिखाना होगा। जिसका भी आप पे सर्टिफिकेट है और उसी के बेसिस पर आपका सिलेक्शन होगा। तो अप्लाई का लिंक मैंने आपको आर्टिकल में दे दिया हु।
Result ——————> click here
official website ——————> click here
Next Post ——————> click here
conclusion
इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया की आप इस भर्ती के लिए इस तरह से आवेदन कर पाएंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते है। जिसका लिंक हमने आपके अपने इस लेख मे दिया हुआ । और इस तरह की लैटस्ट अपडेट हम आपने टेलीग्राम चैनल पर अपडेट करते रहते है।